नमस्कार मित्रों, आप सभी जानते हैं कि आईपीएल 2018 जल्द ही शुरू होने वाले है। आईपीएल का ये 11 सीजन है और हर बार की तरह इस सीजन में भी फ्रैंचाइज़ी ने खिलाडीयों पर खूब पैसा बरसाया है । और बहुत से खिलाडियों पर पैसे की बारिस उम्मीद से बहुत कम भी हुई है।
बात करें इस आईपीएल इतिहास के उस खिलाडी की जो इकलौता एक ऐसा खिलाफ है जो आईपीएल के हर सीजन में बस एक ही टीम से खेला है और शायद यही वजह हैं कि उसको टीम ने इस बार भी सबसे अपनी टीम में आईपीएल के सबसे महँगे खिलाडी के रूप में रिटेन किया है। इस खिलाडी का नाम सच में आपको चौंका देगा। ये खिलाडी और कोई नहीं इंडियन क्रिकेट टीम के चहिते खिलाडी विराट कोहली हैं जी है विराट अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ही खेलें और इस 11 सीजन में भी वह RCB के ही पार्ट और कप्तान होंगे।
Latest Update:- आखिर ऑक्शन के बीच में क्यों बोली प्रीति मुझे इससे नफ़रत है
Latest Update:- आखिर केकेआर ने क्यों नहीं ख़रीदा गौतम गंभीर को सचाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
विराट कोहली की हर RCB से खेलने की वजह?
आखिरी क्यों हर बार फ्रैंचाइज़ी विराट कोहली को रिटेन करती है ऐसे सवाल हर बार खड़े होते। हालाँकि अभी तक टीम अभी तक उनकी कप्तानी में एक बार भी नहीं जीती है। एक बार जरूर फाइनल तक पहुंची थी मगर वहां भी टीम को हर का सामना करना पढ़ा था।लेकिंग टीम फ्रैंचाइज़ी ने फिर भी विराट कोहली को रिटेन करना नहीं छोड़ा शायद ये भी एक भरोसा ही है टीम का उन पर।
जी हाँ टीम को विराट कोहली से उमीदें है और वो ये भी जानते है की विराट अपने परफॉरमेंस में कभी नहीं चुके है और हमेशा उन्होंने अपने परफॉरमेंस से अपने फेन्स चाहने वालो का दिल जीता है। विराट कोहली के यदि आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो 2017 के सीजन में उन्होंने अपने 302 नाम करें है जिसमे उन्होंने 10 मैच खेले हैं उनका अधिकतम स्कोर इस मैच में 64 रनो का था।
आरसीबी RCB में विराट की जर्नी
विराट की जर्नी RCB में काफी लम्बे समय से चली आ रही है। जी हाँ आपको ये जानकर ख़ुशी होगी की विराट एक ऐसे खिलाडी है जो पिछले 11 सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से ही खेलते आ रहे है। अभी तक विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आईपीएल 2015 में बटोरे थे जहँ उन्होंने 16 मैचों में 973 रन बनाये जिसमे उनका हाई स्कोर 113 रनो का था।और उसके बाद 2013 के आईपीएल है जहँ उन्होंने 16 मैच खेल के 634 रन बनाये थे जिसमे से सबसे हाई स्कोर 99 रनो का था।
इस तरह के बहुत से स्कोर विराट कोहली के नाम आईपीएल में है जहाँ उन्होंने अपने शानदार बेटिंग से सबको चकित किया है। उनकी अब तक की जर्नी में उन्होंने बहुत से नवाद स्कोर भी खड़े किये है और सायद एक ये भी वजह है की टीम उन्हें हर बार रिटेन करके उनकी वैल्यू को समझते हुए उन्हें टीम से जोड़े रखती है।
Latest Update:- जानिए किस खिलाडी ने खेली थे आईपीएल में हाईएस्ट रनो की नवाद पारी
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्टें किसी लगती है कमेंट में अपने विचार जरूर बातएं और आपका कोई भी सुझाव हमारे लिए हो तो वो भी कमेंट करें और डेली आईपीएल के उपडटेस के लिए साइट विजिट करते रहें धन्यबाद।